सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, जोगिंदर नगर
सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा इस वर्ष पहली बार नव संवत्सर “विक्रम संवत 2082” के शुभावसर पर “प्रथम सूत्रधार नव संवत् समारोह” का आयोजन सूत्रधार भवन के सभागार में बड़ी धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम में विजय सेन, समाज सेवी व एमडी देवधाम रेस्टोरेंट व कॉम्प्लेक्स बाशिंग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा रविन्द्र सिंह जम्वाल, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में हिमाचल संगीत जगत के सुप्रसिद्ध संगीतकार एसडी कश्यप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
संस्था द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्यातिथि को कुल्लवी परम्परा अनुसार शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ कार्यक्रम में पधारे कार्यक्रम अध्यक्ष व विशेष अतिथि को भी कुल्लवी परम्परा अनुसार शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के कलाकारों द्वारा बहुत ही खुबसुरत गायन, वादन व नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें रिया, दुर्गा, मंजू लता, विद्या, आंचल, धनवंती ट्विंकल, करिश्मा, विजय, संजय व जीवन ने अपनी गायकी से तथा कादम्बनी, तानिया शर्मा व ट्विंकल ठाकुर ने अपने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर वाहवाही लुटी।
इनके साथ तबले पर निशांत महंत, बांसुरी पर निशांत गौतम तथा हारमोनियम पर पं० विद्या सागर ने अपनी कला कुशलता का परिचय दिया। कार्यक्रम में पं० अजय मोदगिल, भागवत आचार्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा इन्हें भी संस्था द्वार शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
।पं० अजय मोदगिल ने नव संवत् के अवसर पर पुरे वर्ष का व्याख्यान किया और सनातन संस्कृति पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुंदर श्याम महंत ने बखूभी निभाया।
इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह द्वारा आये हुए सभी महानुभावों का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिकता के दौर में धीरे-धीरे हमारी पुरानी सनातन संस्कृति क्षीण होती जा रही है ऐसे में संस्था ने बीड़ा उठाया और आज नव संवत् के शुभावसर पर “प्रथम सूत्रधार नव संवत् समारोह” का आयोजन किया गया और आने वाले समय में इस समारोह को हर वर्ष आयोजित किया जायेगा।
इस पावन अवसर पर संस्था द्वारा संकल्प लिया गया कि समाज में तीव्र गति से फ़ैल रही बीमारी चिट्टे व अन्य प्रकार के भयंकर दुर्व्यसनों के खिलाफ संगठित होकर समाज में लोगों को जागरूक करने की मुहीम चलाई जाएगी। संस्था द्वारा इन दुर्व्यसनों के आदि हो चुके व्यक्तियों को एक और जहाँ सहानुभूति देकर उपचार करवाया जायेगा वहीँ दूसरी ओर इसके सौदागरों को जो अपने स्वार्थ के लिए इस नशे को बेच रहे है उनके खिलाफ जन सहयोग द्वारा सामाजिक व क़ानूनी रूप से ठोस कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि जिस प्रकार 80 के दशक में स्मैक नशे के खिलाफ समाज सेवी विजय सेन की अगुवाई में जागरूक नौजवानों ने स्मैक नशे को समाप्त किया था, जिसमें सूत्रधार कला संगम कुल्लू के अध्यक्ष दिनेश सेन ने भी सक्रिय सहयोग किया था।
इस कार्यक्रम दौरान संस्था के उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह सहित महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोंगेंद्र ठाकुर, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव मोनिका सागर, मंजुलता शर्मा, यशोदा शर्मा व हितेश गोगी, लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण आचार्य व सुबोध सूद, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम महंत व प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य जीवन बुडाल, सनी ठाकुर व संजय कुमार व प्रबंधक उत्तम चन्द उपस्थित रहे। इस शुभावसर पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने न्यूज़ीलैंड की धरती से विक्रमी नव संवत् 2082 एवं प्रथम सूत्रधार नव संवत् समारोह हेतु अपनी शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की हैं।