सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, नगवाई
संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएं व तकनीकी), एनएचपीसी ने दिनांक 30 मार्च को पार्बती जलविद्युत परियोजना, चरण-।। का दौरा किया। इस दौरान निदेशक ने सुप्रकाश अधिकारी, कार्यपालक निदेशक (ओएंडएम), निर्मल सिंह, कार्यपालक निदेशक पार्बती-॥ और संदीप मित्तल, कार्यपालक निदेशक (पीएमएसजी) सहित पावर हाउस साइट का दौरा किया व परियोजना की कमीशनिंग के लिए चल रहे अंतिम कार्यों की समीक्षा की।
निदेशक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परियोजना की तीन इकाइयों के सफल ट्रायल रन होने पर बधाई दी और चौथी इकाई के कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कठिन परिश्रम, समर्पण और टीमवर्क का परिणाम है।
तत्पश्चात निदेशक ने पार्बती ।। परियोजना के नगवाई कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों तथा मेजर कार्यों के ठेकेदारों के साथ परियोजना के बचे हुए कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक की।
दिनांक 31 मार्च को संजय कुमार सिंह, निदेशक (परियोजनाएं व तकनीकी) ने निर्मल सिंह, कार्यपालक निदेशक की उपस्थिति में नगवाई परिसर का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरे पर उनके साथ निगम मुख्यालय से आए वरिष्ठ अधिकारीगण एवं परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।