सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
जिला कुल्लू के आनी वाह्य सिराज की उप तहसील नित्थर के अंतर्गत वीनस पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल नित्थर के पूर्व छात्र ऋषभ शर्मा सुपुत्र सुरेंद्र शर्मा एव्ं नयन शर्मा ने जेआरएफ केमिस्ट्री और गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों व विद्यालय का मान बढ़ाया है।
स्कूल के प्रबंधक सुरेश ठाकुर तथा प्रधानाचार्य बबलेश ठाकुर ने छात्रों की इस सफलता के लिए उन्हें और उनके माता पिता तथा समस्त परिवारजनों को विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्य बबलेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि ऋषभ बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है और उन्होंने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में भी विद्यालयों में दूसरा स्थान तथा जमा दो की बोर्ड परीक्षा में प्रथम् स्थान प्राप्त किया था।
ऋषभ शर्मा ने अपनी आगामी बीएससी तथा एमएससी की पढ़ाई के दौरान अस्सी हज़ार रुपये प्रति वर्ष की मेधावी छात्रवृति पाँच वर्षों तक प्राप्त की। ऋषभ शर्मा ने अपनी इस सफल का श्रेय अपने माता पिता तथा अपने पुरे परिवार के साथ वीनस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी अध्यापकों को दिया है। विद्यालय को ऐसे होनहार छात्र पर नाज है।