Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 03 मई
वन मंडल कुल्लू के अंतर्गत भुट्टी कुल्लू एवं पतलीकूहल वन परिक्षत्र तथा वन्यप्राणी मंडल कुल्लू के वन्यप्राणी परिक्षेत्र कुल्लू में नियुक्त वन मित्रों को 1 मई से 5 मई 2025 तक विशेष प्राशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्राशिक्षण का शुभारंभ अरण्यपाल वन वृत्त कल्ल संदीप शर्मा द्वारा किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान विभिन्न विशषज्ञयों द्वारा वन मित्रों को वानिकी की बारीकियों बारे वन मित्रों की ड्यूटी और कर्तव्यों व अन्य विषयों के बारे में अवगत करवाया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य वन मित्रों की कार्यकुशलता को बढ़ाना और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक सजग एवं प्रभावी बनाना रहा। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण समापन के तरंत बाद वन मित्रों को फील्ड में व्यवहारिक रूप प्रशिक्षित किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण शिविर में कुल्लू 30 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है।