सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट. जोगिन्दरनगर (मंडी)
एएनटीएफ कुल्लू की टीम द्वारा अफीम की खेती के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने जिला मंडी के जोगिंद्रनगर की बरोट वैली में दबिश देकर तीन स्थानों पर निजी भूमि पर अफ़ीम की अवैध खेती के कुल 1,10,000 पौधों को नष्ट किए।
डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन एएनटीएफ इकाई द्वारा अफ़ीम की अवैध खेती के विरुद्ध चलाए गए अभियान में जोगिंद्रनगर की बरोट वैली के गांव बारठबान, में तीन स्थानों पर निजी भूमि पर अफ़ीम की अवैध खेती के कुल 1,10,000 पौधे मिले।
जो उपरोक्त उगाई गई अवैध अफ़ीम की खेती को एएनटीएफ कुल्लू की टीमों द्वारा मौका पर नष्ट किया गया तथा इस संदर्भ में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाना पधर, जिला मंडी में तीन मामले एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के अंतर्गत दर्ज किए गए।