सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 22 मई
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के बरशेणी स्थित एनएचपीसी परियोजना डैम से अचानक बिना किसी सूचना के छोड़े गए पानी के बहाब में नदी किनारे बैठे दो व्यक्ति पानी के तेज बहाब में बह गए।
ग्रामीणों ने बताया कि घाटी के बरशेणी में एनएचसी परियोजना द्वारा न तो परियोजना प्रबंधन द्वारा बिना सूचना और बगैर हूटर बजाए डैम से अचानक पानी छोड़ा गया।
जिसके कारण पास नदी किनारे बैठे दो व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गए। पानी में बहे व्यक्तियों में एक व्यक्ति पर्यटक बताया जा रहा है, जबकि दूसरे की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि बीते दिन ही कुल्लू में उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें उपायुक्त ने निर्देश दिए थे कि जिला प्रशासन को एक दिन पहले डैम से पानी छोड़ने की सूचना दी जाए व हूटर बजाकर लोगों को सतर्क किया जाए।
लेकिन परियोजना प्रबंधन ने एक दिन पहले उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक को नजरअंदाज करते हुए बिना किसी सूचना के ही डैम से पानी छोड़ दिया गया। जिसका कारण 2 लोग पानी के तेज बहाब में बह गए।
वही इस संदर्भ में एडीएम कल्लू ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू टीम को मौके पर भेज दिया गया है और नदी में बहे व्यक्तियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा और और जांच की जाएगी।