सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 25 अगस्त
कैबिनेट निर्णय अनुसार ग्राम पंचातयतों को जारी 15वें वितायोग के बंधक अनुदान की राशि जल शक्ति विभाग को, पेयजल आपूर्ति योजनाओं के संचालन व रख-रखाव हेतू हंस्तांतरित करने को लेकर ग्राम सभा में चर्चा की जानी है।
इन विशेष ग्राम सभा में जल शक्ति विभाग द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के लिए चिन्हित पेयजल आपूर्ति के कार्यों को ही अनुपूरक जी०पी०डी०पी० योजनाओं में शामिल कर अनुदान जल शक्ति विभाग को हस्तांतरित किया जाना है।
उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 5(1) तथा पंचायती राज सामान्य नियम 1997 के नियम 09 (2) में अंकित प्रावधानों के तहत जिला कुल्लू की समस्त ग्राम पंचायतों में 4,5 और 6 सितंबर को विशेष ग्राम सभा के आयोजन करने के आदेश जारी किये हैं।
जारी आदेशों के अनुसार 4 सितंबर को विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत करशैईगाड, तलूणा, विशलाधार, रोपा, कमान्द, खणी, कोहिला, शिल्ली, जाबन, खनाग, नम्होंग, पलेही , 5 सितंबर को देवठी, बुच्छैर, बैहना, मुडदल, लगौटी, कराणा, विनण, दलाश, फनौटी, पोखरी, टकरासी, लझेरी और 6 सितंबर को ब्युंगल, कुगंश, वखनाओं, चौवाई, कुठेड़, कराणा-1, डींगीधार, लफाली, कोटासेरी, कराड, बटाला, मुहान, आनी में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।
विकास खण्ड बंजार में 4 सितंबर को ग्राम पंचायत दुशाहड़, कोटला, मगलौर, चनौन, कलवारी, नोहाण्डा, बाहु, सराज, श्रीकोट, गाडापारली, शैंशर, देउरीधार, शांघड़, 5 सितंबर को ग्राम पंचायत वनोगी, धाउगी, चकूरठा, गोपालपुर, देउठा, तूंग, शरची, कोठी चैहणी, तांदी, शिल्ली, शिकारीघाट, बलागाड़ खाडागाड़ तथा 6 सितंबर को खाबल, सजवाड़, पेखडी, सूचैहण, कनौन, लारजी, पलाहच, कण्डीधार, मशियार, टील, जमद, मोहनी, थाटीबीड़ में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।
भुंतर विकास खंड में 4 सितंबर को ग्राम पंचायत ब्राधा, जल्लूग्रा, वडाभूईन, बरशैणी, मनीकरण, पारली, भरैण, चोंग, जरी, दियार, बशौणा, भलाण-1, रैला, सचाणी, तेगुवेहड, हूरला, 5 सितंबर को न्युल, पून्थल, ज्येष्ठा, जिया, शमशी, बजौरा, हाट, देवगढगोही, जां, परगाणु भलाण-2, खोखन, छलाल, तलाडा, दलासनी, कलैहली, शूरड तथा 6 सितंबर को मलाना, नरैश, भूईन, तलपीनी, छेउर, रैला-2, रतोचा, पीणी, दनोगी, गडसा, शिल्लीहार, मझली, शाट, रोट, कसोल, मंशगां में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।
विकास खंड कुल्लू में 4 सितंबर को ग्राम पंचायत डूगीलग, कोठीसारी, वनोगी, बन्दल, ग्राहण, भूमीतीर, नेउली, बल्ह, जरड-भूटटी-कलोनी, खडिहार, बन्दरोल, पूईद, 5 सितंबर को मानगढ़, पीज, मांशना, डूंखरीगाहर, मझाट, चौपाडसा, ब्राहम्ण, भल्यानी, चन्सारी, बाशिंग, शिल्ली राजगिरि, भूलंग और 6 सितंबर को मौहल, फलाण, बुआई, बस्तोरी, चौकीडोभी, बाराहार, शिलानाल, चताणी, बल्ह-2 तलोगी, जिन्दौड, सेउगी, नल्हाच में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जायेगी।
नगर विकास खंड के अंतर्गत 4 सितंबर को ग्राम पंचायत अरछंडी, हलाण-1, मण्डलगढ़, रायसन, प्रीणी, शनाग, रियाडा, पलचान, विशिष्ठ, ब्राण, बैंची, कराडसू करजां, शलीन, हलाण-2 तथा 5 सितंबर को जाणा, देवगढ़, नगर, हुरंग, दुआडा, राउगी, कटराई, बड़ाग्रां, बरुआ, मनाली, काईस, सोयल, पीछलीहार, शलिगंचा, गोजरा तथा 6 सितंबर को लरांकेलों, पनगां, नथान, जगतसुख, नसोगी, गाहर, शिरड, सोयल-2, चचोगा, रूमसू, सरसैई में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जायेगी।
निरमण्ड विकास खंड के अंतर्गत 4 सितंबर को ग्राम पंचायत अरसू, डीम, लोट, गडेज, बाडी, गमोग, नोर, खरगा, कुशवा, जगातखाना, कोटी, शिशवी, 5 सितंबर को बाहवा, निशानी, शिल्ली. घाटू, कोट, रहाणु, दुराह, बडीधार, ब्रो, बखन। तथा 6 सितम्बर को बागा सराहन, भालसी, नित्थर, सरगा, चायल, पोशना, त्वार, देहरा, तूनन, जुआगी में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।