जिला लाहौल स्पीति प्रशासन की पहल: लेह से दिल्ली तक ब्रोकली और अन्य सब्जियों के परिवहन हेतु विमान सेवा शुरू

Listen to this article
सुरभि न्यूज़, केलांग : लगातार भारी बारिश और फ्लैश बाढ़ से घाटी की सड़कों के बाधित होने के कारण स्थानीय किसानों को अपनी एक्ज़ोटिक सब्जियों को बाज़ार तक पहुँचाने में कठिनाई हो रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए जिला उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष किरण भड़ाना ने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से विशेष समन्वय किया। अब किसानों की ब्रोकली, आइसबर्ग तथा लिलियम फूल जैसे उत्पादों को कार्गो फ्लाइट के माध्यम से दिल्ली सहित अन्य बड़े बाजारों तक पहुँचाए जाएंगे।
किराए का व्यय किसानों को स्वयं वहन करना होगा। जिला उपायुक्त ने बताया कि भारी मानसून के कारण मुख्य मार्ग बाधित होने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। ऐसे में प्रतिदिन लगभग 1 से 1.5 टन सब्जियों को लेह हवाई अड्डे से कार्गो फ्लाइट के जरिए भेजने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि घाटी के सभी किसान अपने उत्पाद (ब्रोकली आदि) जिला प्रशासन तथा सहायक पंजीयक सहकारी सभाओं से संपर्क कर भेजवा सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन किसानों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि उनके उत्पाद समय पर बाजार तक पहुँच सकें और व्यापार को बढ़ावा मिले।
जिला उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन किसानों और आम जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह सजग है तथा आवश्यकता अनुसार अन्य मुद्दों का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर अपनी सब्जियों के परिवहन की सुविधा का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *