प्रैस विज्ञप्ति
कला संस्कृति के संरक्षण व सम्वर्धन सहित समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर रूप से कार्यरत हिमाचल प्रदेश की अग्रणी संस्था सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा दिनांक 11 दिसम्बर 2025 वीरवार को स्व० लाल चन्द प्रार्थी की 43वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम सूत्रधार भवन के नवनिर्मित सभागार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्व० लाल चन्द प्रार्थी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई । तत्पश्चात कार्यक्रम में सूत्रधार संगीत अकादमी के प्राचार्य पं० विद्या सागर की अगुवाई में सूत्रधार कला संगम के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें निशांत गौतम, अमित महंत, जीवन बुडाल, ट्विंकल, संजय पुजारी, धनवंती, विजय, दुर्गा, प्रिया के साथ-साथ लोक गायक धर्मेन्द्र शर्मा ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी । इस कार्यक्रम में स्व० लाल चन्द प्रार्थी के पौत्र अनुराग प्रार्थी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि लाल चंद प्रार्थी जी शेरे कुल्लू के नाम से विख्यात थे और एक कुशल राजनेता होने के साथ-साथ गीतकार, संगीतकार एवम् उत्कृष्ट साहित्य विद के नाम से भी हिमाचल प्रदेश सहित पुरे देश में सुप्रसिद्ध थे । लाल चन्द प्रार्थी जी ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया । हिमाचल प्रदेश में भाषा-संस्कृति विभाग और अकादमी की स्थापना, कुल्लू के प्रसिद्ध दशहरा मेले को अन्तरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना तथा कुल्लू में मुक्ताकाश कला केन्द्र की स्थापना उनके ही प्रयास से हुई । लाल चंद प्राथी ने न केवल कुल्लू जिला के लिए, बल्कि पूरे हिमाचल के लिए बहुत से ऐसे कार्य किए हैं, जिन्हें भुला पाना मुश्किल है । इस अवसर पर सूत्रधार कला संगम कुल्लू के संरक्षक मण्डल सदस्य राजेन्द्र सूद व युवराज बौध सहित अध्यक्ष दिनेश सेन, उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगेंदर ठाकुर, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव मंजू लता शर्मा, यशोदा शर्मा व हितेश गोगी, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण आचार्य, सुबोध सूद, कैप्टन रणधीर सल्हुरिया व धर्मेन्द्र शर्मा प्रबन्धक उत्तम चन्द उपस्थित रहे ।
2025-12-12



