सुरभि न्यूज़
शारदा अरनोट, कुल्लू
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं राफ्टिंग केन्द्र पिरड़ी कुल्लू द्वारा आयोजित चार राज्यो पंजाव, तेलंगाना,चंडीगढ़ एवं केरल से आये एन एस एस के बच्चों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के दस दिवसीय राष्ट्रीय एडवेंचर कैम्प का पिरड़ी सेंटर में सफल आयोजन का समापन किया ।
उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने केम्प समापन में बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत की, प्रभारी राफ्टिंग केंद्र गीमनर सिंह ने उपायुक्त को टोपी, शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने बाहरी राज्य के बच्चों को बैज़ एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ आये चार महिला प्राध्यापकगणों को भी कुल्लुवी टोपी एवं बैज पहनाकर सम्मानित किया। उपायुक्त कुल्लू ने सभी छात्र प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षण आयोजकों, अनुदेशकगण एवं पिरड़ी राफ्टिंग केन्द्र प्रभारी गीमनर सिंह को उनके द्वारा किए बेहतरीन कार्यो हेतु बधाई दी।
उन्होंने कहा कि राफ्टिंग केंद्र पिरडी निरन्तर जल क्रीड़ा एवं वायु क्रीड़ा की ट्रेनिंग हिमाचल प्रदेश के युवाओं को दे रहा हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन निरंतर युवाओं को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी ने बताया कि इस साल में पिरडी केंद्र में बारह प्रशिक्षण चलाए गए थे, जिसमे जल एवं वायु क्रीड़ा में साढ़े पाँच सौ विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
कुल्लू घाटी के स्थानीय नब्बे युवाओं को राफ्टिंग गाइड का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की दृष्टि से रोजगार प्रदान किया गया है। जो यहाँ से प्रशिक्षण लाइसेंस लेकर व्यास नदी में काम कर रहे हैं।इसके अलवा भारत वर्ष के बीस राज्यो से बच्चे यहाँ प्रशिक्षण लेने कुल्लू पिरड़ी केंद्र में आए। प्रभारी गीमनर ने बताया कि संस्थान ने वायु क्रीड़ा में जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के इक्कीस पैराग्लाइडिंग पायलट को भी प्रशिक्षण दिया गया है। संस्थान ने निदेशक अविनाश नेगी ने प्रशिक्षण ले रहे सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।












