जिला कुल्लू के सोलह मील में हुई हत्या, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

पतलीकुहल, 09 जनवरी

पुलिस थाना पतलीकुहल की पुलिस टीम गश्त के दौरान 14 मील क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान प्रधान ग्राम पंचायत पनगां से सूचना प्राप्त हुई कि 16 मील क्षेत्र में दो व्यक्तियों के बीच लड़ाई–झगड़ा हो रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति की तस्दीक की।

मौके पर प्रशांत शाही, निवासी जिला जाजरकोट, नेपाल (वर्तमान पता: 16 मील, पनगां) द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, दिनांक 09.01.2026 को रात्रि लगभग 8:30 बजे उसने सड़क से तेज आवाजें सुनीं। बाहर आकर देखने पर उसने पाया कि ललित उर्फ लल्लन (22 वर्ष) पुत्र रतन बहादुर, निवासी गांव/डाकघर गर्खाकोट, जिला जाजरकोट, नेपाल, अपने मामा बीर बहादुर सिंह (36 वर्ष) पुत्र कुमार सिंह, निवासी गांव/डाकघर कोर्तांग, जिला जाजरकोट, नेपाल के साथ हाथापाई कर रहा था। इसी दौरान आरोपी ललित उर्फ लल्लन ने जानबूझकर बीर बहादुर को सड़क किनारे से नदी की ओर धक्का दे दिया, जिससे वह क्रेट वॉल से नीचे नदी में गिर गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस एवं स्थानीय लोगों की सहायता से आरोपी को तुरंत मौके पर ही काबू कर लिया गया। मृतक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है। उक्त घटना के संबंध में आज दिनांक 10.01.2026 को पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 103 BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी ललित उर्फ लल्लन को गिरफ्तार कर नियमानुसार गहन पूछताछ की जा रही है। मामले में सभी पहलुओं से गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *