मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने 86 लाख की दो परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता को किया समर्पित

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
जाणा / कुल्लू, 13 जनवरी

मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने ग्राम पंचायत ‘जाणा’ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए कुल 86 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हुई दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का विधिवत उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।
विधायक ने सबसे पहले ₹71 लाख की लागत से नवनिर्मित वन विश्राम गृह (Forest Rest House) का उद्घाटन किया। इस भवन के बन जाने से न केवल वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुविधा होगी, बल्कि ‘जाणा’ आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भी बेहतर ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी। यह विश्राम गृह आधुनिक सुविधाओं से लैस है और क्षेत्र में पर्यटन विकास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
इसके पश्चात, भुवनेश्वर गौड़ ने ₹15 लाख की लागत से तैयार जायका (JICA) परियोजना बिक्री आउटलेट का उद्घाटन किया। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य स्थानीय किसानों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को एक बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है।
उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास करना है। इस बिक्री आउटलेट के माध्यम से हमारे स्थानीय हस्तशिल्प, जैविक फल और पारंपरिक उत्पादों को पहचान मिलेगी, जिससे ग्रामीण महिलाओं और युवाओं की आय में वृद्धि होगी। ‘जाणा’ क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और हम बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
अरण्यपाल कुल्लू संदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित समस्त उपस्थित लोगों का स्वागत किया तथा वनों के संरक्षण में वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण के साथ-साथ ही विकास की गति को आगे बढ़ाया जाना चाहिए इसके लिए स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जायका परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमाण पत्र तथा आर्टिसन कार्ड भी वितरित किए।
उद्घाटन कार्यक्रमों के बाद विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद भी किया। उन्होंने लोगों की मांगें सुनीं और अधिकारियों को विभिन्न कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
वन खंड अधिकारी कुल्लू एंजेल शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी इन सौगातों के लिए विधायक और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर, ब्लॉक समिति अध्यक्ष खेक राम ठाकुर, जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत गाहर रोहित वत्स धामी, पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस हीरा लाल विभु, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस चमन ठाकुर, प्रधान जाणा’ पंचायत अजीता ठाकुर, एसीएफ बनीश ठाकुर, सहित विभिन्न अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *