सुरभि न्यूज़, कुल्लू।
कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने हेरोइन तस्करी के आरोप में दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके कब्जे से 46 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इन्हीं मामलों से जुड़े एक महिला व दो व्यक्तियों को पहले ही पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है । कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने 27 फरवरी को बजौरा में दो व्यक्तियों से हेरोइन बरामद की थी और उन्हें अदालत में पेश किया था। जहां पर आरोपी जमानत लेकर दोबारा से इसी काम में जुट गए। बीते 13 मार्च को एक आरोपी थरवन कुमार व उसकी महिला मित्र को पुलिस की टीम ने द्वारा हेरोइन की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया। जब उनसे हेरोइन के मुख्य सप्लायर के बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि वे दिल्ली से यह हेरोइन खरीद कर लाए थे और वह यहां युवाओं को इसे बेचना चाह रहे थे। लेकिन इससे पहले ही कुल्लू पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद कुल्लू पुलिस की विशेष टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। जहां पर हेरोइन के मुख्य सप्लायर दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें कुल्लू लाया गया है। वही दोनों आरोपियों के कब्जे से 46 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों में से एक नाइजीरियन मारपीट के मामले में बिलासपुर जेल में बंद रहा है और जमानत मिलने के बाद वह दोबारा से हेरोइन के धंधे में जुट गया था। अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। आरोपी विदेशियों की पहचान वेन ओफर व क्रिश्चियन के रूप में हुई है।गौर रहे कि कुल्लू पुलिस की टीम के द्वारा अभी तक 22 अफ्रीकी मूल के नागरिकों तथा छह अन्य विदेशी नागरिकों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और 20 विदेशी नागरिक अभी भी जेल में बंद है।