सुरभि न्यूज़ आनी। जिला कुल्लू के वाह्य सिराज का प्रमुख पर्यटक स्थल जलोड़ीजोत की खूबसूरती के बूते क्षेत्र के लोगों को जो गर्व की अनुभूति होती है और क्षेत्र के बेरोजगार युवा प्रतिवर्ष यहां आने वाले पर्यटकों से अपनी अजीविका चला रहे हैं, उनका भविष्य अधर में ही लटका प्रतीत होता है । क्योंकि जिन सुविधाओं की यहां आने वाले पर्यटकों को जरूरत रहती है , वो जलोडीजोत पर दूर दूर तक नहीं है । ऐसे में नेताओं द्वारा यहां पर्यटन विकास के लिए किए जाने वाले दावे और वादे सब नेताओं के मंचों तक ही सीमित होकर रह गए हैं ।
जिस जलोडी जोत के विकास को लेकर यहां के युवा वर्षों से झोली फैला रहे हैं , वो क्षेत्र आज भी कई मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। दस हजार फीट उंचाई पर स्थित जलोड़ीजोत पर पहुंचते ही हर कोई यहां की खूबसूरती देखकर अपनी गाड़ियों में ब्रेक लगा देता है। लेकिन सुविधाओं के अभाव में यहां आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। जलोड़ीजोत पर आजतक शौचालय तक की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। यहां स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाने को लोग मजबूर रहते हैं। वहीं, इसके अलावा जलोडीजोत पर किसी भी मोबइल नेटवर्क का सिग्नल ठीक से नहीं आता है। अधिकतर क्षेत्र बिना टाॅवर की रेंज के हैं। वहीं , कॉमरेड नेता लोकेंद्र कुमार का कहना है कि जलोडीजोत आउटर सिराज का प्रमुख पर्यटक स्थल है , जिसकी पहचान विश्वभर में है । लेकिन नेताओं की उदासीनता के चलते आज तक यहां न बिजली न पानी न शौचालय और न ही मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मुहैया करवाई जा सकी है । उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि जलोडीजोत पर उक्त सभी सुविधाओं को उपलब्ध किया जाए , ताकि यहां के बेरोजगार युवा अपने लिए रोजगार के द्वार तलाश सके और अपने भविष्य को संवार सके ।