सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन आज राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के दरबार हॉल में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक की कार्यवाही का संचालन सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर ने किया। जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि 15वें वित्त आयोग शीर्ष में टाइड और अनटाईड अनुदान राशि 4.16 करोड़ की कार्ययोजनाओं को सर्वसम्मति से तथा मनरेगा शीर्ष में विभिन्न कार्ययोजनाओं के शेल्फ को भी अनुमोदन प्रदान किया गया। जिला परिषद सदस्यों ने बैठक में अपने-अपने मद रखें जिनका निपटारा भी किया गया और मदें आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को भेजे गये। बैठक में सदन द्वारा अनुपस्थित अधिकारीयों व अध्यक्षों के उपस्थित न होने बारे कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीयों जिन्होंने जिला परिषद् सदस्यों द्वारा प्रस्तुत मदों का उतर नहीं दिया था पर भी कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं-अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, पंचायत समितियों के अध्यक्ष, सभी जिला परिषद सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें।
2021-07-30