सुरभि न्यूज़ (कुलभूषण अवस्थी) पतलीकुहल। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू के द्वारा ऋषि युवक मंडल साड़ा के सहयोग से गांव शरण विकासखंड नगर में आज पौधारोपण का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवक मंडल प्रधान जसवंत ठाकुर के द्वारा की गई। इस एक दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रूमसू वार्ड पंच धर्मेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे। ऋषि युवक मंडल साडा के द्वारा अपने गांव के समीप श्मशान घाट में देवदार और बान के 100 पौधों को रोपा गया। इसके पश्चात बाढ़ बंदी की गई। इस एक दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम में युवक मंडल प्रधान जसवंत उप प्रधान बबलू सचिव नीरज, ओम प्रकाश, हेमराज, गीतेश, विशाल, निखिल आदि सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के स्वयंसेवी रोहित अवस्थी वनरक्षक नवीन कुमार मौजूद रहे।
2021-08-03