सुरभि न्यूज़ आनी। विकास खण्ड आनी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिगेढ़ में मंगलवार को एक आमसभा का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष शेरसिंह चौहान क़ी अध्यक्षता में निवर्तमान विद्यालय प्रबंधन कमेटी क़ो निरस्त करके नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से हरिराम क़ो अध्यक्ष चुना गया जबकि ललिता, चंदूराम, रीना, टीकमराम, आशा, श्याम लाल, शांतिदेवी, ओम कुमार, किरणकांता, जियालाल, विजय कुमारी, राजकुमार, चंपाकली और भगवानदास क़ो कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिगेढ़ के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ऩे आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया और नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष व सदस्यों क़ो बधाई दी। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिगेढ़ के अध्यापक दलीप कुमार, सतीश कुमार, श्यामलाल, वीरेंद्र, किशोरीलाल, अंजना, आशा, कृष्णामणी, पूजा और गुलाब इत्यादि मौजूद रहे।
2021-08-17