कुल्लू पुलिस ने कर्नाटका- बंगलुरु तथा उत्तर प्रदेश के मेरठ में दबिश देकर आरोपी के साथ बुलेट को किया बरामद

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने साइबर पुलिस की मदद से एक हफ्ते में चोरी का बुलेट मोटर साईकल आरोपी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस थाना भुंतर में दिनांक 6-8-2021 को भुंतर के एक निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसके रेस्टोरेंट के बाहर से एक बुलेट चोरी हो गया है और जिस व्यक्ति ने चोरी किया है वो व्यक्ति इसके रेस्टोरेंट में पहले खाना खाने के बहाने से आया था और बाद में इसके बुलेट को इसके काउंटर से चाबी निकाल कर भाग गया है। जिस पर भुंतर पुलिस ने अभियोग दर्ज किया। मौका की तफ्तीश भुंतर पुलिस द्वारा की गयी और पता चला कि आरोपी बाहरी राज्य का रहने वाला है का घटना स्थल से फरार हो चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगामी अन्वेषण विशेष अन्वेषण शाखा को सोम्पा गया। विशेष अन्वेषण शाखा ने साइबर सेल की मदद लेते हुए सर्विलांस के माध्यम से आरोपी के ठिकानों के बारे में पता किया तो पाया कि आरोपी बंगलौर कर्नाटका पहुंच चुका है। जिस पर तुरंत पुलिस अधीक्षक जिला कुल्लू के निर्देशानुसार एक विशेष टीम उप निरिक्षक नारायण लाल मुख्य आरक्षी प्रवीण तथा आरक्षी भगत राम के नेतृत्व में कर्नाटका के बंगलोर भेजी गई जहाँ पर टीम ने अथक प्रयास करते हुए आरोपी को बेंगलुरु में ही गिरफ्तार किया और बेंगलुरु के अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस उसको कुल्लू लेकर पहुँच गई। इसी दौरान आरोपी से पूछताछ भी की गई, पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने बुलेट को उत्तर प्रदेश के मेरठ में रखा है जिसके बारे में जानकारी जुटाई गई और एक टीम अलग से भुंतर पुलिस स्टेशन से उपनिरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंची। पुलिस टीम ने चोरी के बुलेट को रिकवर करके कुल्लू पहुँचा दिया है। आरोपी को अदालत में पेस करके पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी कि अन्य कहाँ कहाँ किस किस वारदात में आरोपी शामिल रहा है और इसके और कौन कौन सहयोगी का साथ दे रहे हैं। आरोपी की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र श्री रघुवीर सिंह तरन तारण रोड नजद -भारत प्लेस दमशेष नगर अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *