सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शाखा बरोट द्वारा शाखा प्रबंधक पूर्ण चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को चौहार घाटी के थल्टूखोड़ गाँव में एक दिवसीय डिज़िटल व वितीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान शाखा प्रबधंक पूर्ण चौहान द्वारा मोबाइल बैंकिंग, डिज़िटल बैंकिंग, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्याति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे कॉपरेटिव सोसायटी के महत्त्व की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ शाखा प्रबंधक पूर्ण चौहान ने उपस्थित लोगों को झूठी फोन कॉल से सजग रहने का सुझाव भी दिया तथा अपनी ओटीपी नंबर को किसी के साथ सांझा न करने के बारे में भी अवगत करवाया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को बैंक से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस दौरान मुख्य तौर से कॉपरेटिव सोसायटी देवगढ़ के सचिव भीम सिंह सहित थल्टूखोड़ क्षेत्र के 138 लोगों ने भाग लिया हिमाचल राज्य सहकारी शाखा बरोट द्वारा आयोजित एक दिवसीय साक्षरता शिविर में भाग लेते हुए लोगों का फोटो भी भेज दिया गया है हिमाचल राज्य सहकारी शाखा बरोट द्वारा आयोजित एक दिवसीय साक्षरता शिविर में भाग लेते हुए लोगों का फोटो भी भेज दिया गया है।
2021-12-14