सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। जिला कांगड़ा की दुर्गम छोटा भंगाल घाटी की धरमाण गाँव के एक गरीब किसान परिवार में जन्में आशय कुमार सपुत्र रामरतन अपनी पढ़ाई में कड़ा संघर्ष कर आखिर अपनी मनचाही मंजिल तक पहुँचने में कामयाब हो ही गए हैं। होनहार 22 वर्षीय आशय कुमार ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव धरमाण में स्थित प्राथमिक पाठशाला में वर्ष 2010 में पांचवी कक्षा पास करने के बाद सैनिक स्कूल सुजानपूर में प्रवेश लेकर कर वर्ष 2017 में जमा दो की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2018 में खड़गवासला पुना महाराष्ट्र में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी प्रवेश करने के बाद तीन वर्ष का कोर्स कर परीक्षा उतीर्ण की। भारतीय आर्मी देहरादून में एक साल की सेवा देने के बाद देहरादून में राष्ट्रपति द्वारा 130 जांबाजो के साथ मुझे लेफ्टिनेंट का खिताब मिलने का गोरव हासिल हुआ। आशय कुमार ने बताया कि उन 130 लेफ्टिनेंटों मे से जिला कांगड़ा से हम पांच नौजवान इस ग्रुप में लेफ्टिनेट बने हैं। आशय कुमार ने बताया कि उन्हें इस मुकाब तक पहुंचाने में अपने दादा शेर सिंह का भरपूर सहयोग मिला है। संयुक्त परिवार होने तथा उनके पिता रामरतन बेरोजगार होने के चलते उनके दादा ने बचपन से पारिवारिक आर्थिक खर्चा उठाया। मुझे इस मुकाब तक पहुँचाने में मेरे परिवार के साथ मेरे दादा शेर सिंह सबसे ज्यादा योगदान रहा हैं।
आशय कुमार के दादा शेर सिंह बताते हैं कि उन्होंने स्कूल में मात्र चौकीदार बतौर सरकारी नौकरी कर सेवानिवृत हुए है। उनकी इच्छा थी कि वे अपने पोते को मंजिल तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आशय ने भी अपने दादा की इच्छा पूर्ण करने के लिए जी जान से कड़ा संघर्ष किया तथा सेना में लेफ्टिनेट की उपाधि हासिल कर अपने दादा तथा छोटाभंगाल का नाम रोशन किया। आशय कुमार के लेफ्टिनेट बनने से न केवल उनके परिवार, रिश्तेदार बल्कि छोटाभंगाल सहित साथ लगती चौहारघाटी के समस्त लोगों में भी खुशी की लहर छा गयी है। आशय कुमार अपने सन्देश में समस्त बच्चों को सुझाव देते हैं कि हमेशा के अपने माँ-बाप की आज्ञा का पालन करें तथा पढाई की ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें। किसी भी प्रकार के नशे के सेवन हमेशा दूर रहें तथा मंजिल तक पहुँचने के लिए खूब मेहनत करें ताकि अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। आशय के लेफ्टिनेट बनने पर सीता राम ठाकुर, रामसरन चौहान, बलवीर सिंह, अमर सिंह, संजय ठाकुर, सुरिन्द्र कुमा तथा घाटी के समस्त लोगों ने आशय कुमार तथा उनके दादा, माता–पिता उनके समस्त गुरूजनों को बधाई दी।