7 पेयजल योजनाओं को स्वीकृति के लिए राज्य स्तरीय कमेटी को भेजने का किया अनुमोदन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ चंबा। उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में आज जिला जल स्वच्छता मिशन अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय स्कीम  स्वीकृति  कमेटी (डीएलएसएससी ) बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में चंबा ,सलूणी और तीसा जल शक्ति मंडलों के तहत 153  करोड़ 93 लाख रुपयों की लागत से निर्मित होने वाली विभिन्न 7 पेयजल योजनाओं का अनुमोदन कर इन योजनाओं का खाका राज्य स्तरीय स्कीम स्वीकृत कमेटी को स्वीकृति हेतु भेजा गया । उपायुक्त ने बताया कि इन योजनाओं में जल शक्ति मंडल चंबा के तहत एक योजना, जनशक्ति मंडल सलूनी के तहत 4 तथा जल शक्ति  मंडल तीसा की दो  योजनाओं को सम्मिलित  है । उन्होंने यह भी बताया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से जिला की 45 ग्राम पंचायतों में 76315 आबादी को लाभ मिलेगा । इसके तहत 125  मुहाल गांव के 1012 उप गांव व 14508  घरों को बेहतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी ।बैठक में अधिशासी अभियंता जल शक्ति एवं कमेटी के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *