सुरभि न्यूज़ आनी।आनी खण्ड की मुहान पंचायत के बशावल गांव में विगत दिनों हुए भीषण अग्निकांड में बेघर हो चुके परिवार की आर्थिक मदद को लगातार हाथ बढ़ने लगे हैं। आनी पंचायत के काहवी गांव के जय भोलेनाथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी मिलकर अपने सामर्थ्य अनुसार धनराशि इकट्ठी कर प्रभावित खेम चन्द के खाते में राशि स्थानांतरित की है। जय भोलेनाथ स्वंय सहायता समूह की अध्यक्ष सीमा ठाकुर,सचिव तारा ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुजाता ठाकुर, दीपा, कामिनी, रीना,सुमित्रा, बबीता वर्मा, बबिता ठाकुर, मधु आदि का कहना है कि विपदा किसी को भी घेर सकती है , लेकिन ऐसी कठिन परिस्थितियों में हम सभी को मिलजुलकर प्रयास करना चाहिए और जरूरतमंद की हरसंभव मदद को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेम चन्द के साथ जो घटना घटी है, उसकी भरपाई कर पाना सम्भव नहीं है, लेकिन जय भोलेनाथ स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने मानवता का परिचय देते हुए अंशदान करने का प्रयास किया है और भविष्य में भी करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से जरूरत मन्द परिवार की मदद को आगे आने की अपील की है।
2022-01-06