सुरभि न्यूज़ कुल्लू । जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आज सम्पन्न हो गया। समापन अवसर पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है और इनमें चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास तथा नैतिक मूल्यों का समावेश करना अति आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को साईबर क्राईम तथा नशा जैसी बुराईयों से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाना चाहिए।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वागत गीत के अतिरिक्त एक से बढ़कर एक हरयाणवी नृत्य, घूमर नृत्य, पंजाबी भांगड़ा तथा हिमाचली नाटी की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विपन कुमार, पूनम कुमारी तथाा वीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।