बहुआयामी कृषि जागरूकता शिविर का किया आयोजन

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। देश के किसानों की आय दोगुनी हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहवान पर कृषि विभाग ने प्रदेश के जिला मंडी के विकास खंड चौंतड़ा में कसरत शुरू कर दी है। जिसके चलते वीरवार के दिन कृषि विशवविद्यालय पालमपुर के कुलपति हरिन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक बहुआयामी कृषि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पस्सल पंचायत के प्रधान विशाल सिंह उर्फ गोल्डी की अगुवाई में 200 महिला तथा पुरुषों ने अपनी उपस्थितियाँ दर्ज करवाई। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी व वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे। वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कुलपति हरिन्द्र चौधरी ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का अहवान किया तथा आधुनिक खेती प्रणाली अपनाने को कहा गया। कुलपति हरिन्द्र चौधरी ने बताया कि मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी तथा उन्नत्फसलों से किसानों को भारी लाभ होगा। उन्होंने लोगों से लाल धान की खेती करनेका भी आह्वान भी किया। जिसके लिए उन्होंने डाक्टर पंकज सूद विज्ञानिक को उत्तरदाईत्व दिया। डाक्टर चौधरी ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में आकर निदान तथा सहायता प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को पालमपुर विश्वविद्यालय में बहुमुल्य पभतीसिदाके के उत्पादन व विपणन की जानकारी प्रदान की जाएगी। जिसमें किसान अवश्य ही बढ़चढ़ कर भाग लें। इसके अतिरिक्त जब भी आवश्यकता हो तो पालमपुर यूनिवर्सिटी में पधारें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *