प्रदेश में पशुओं में फैल रहे लम्पी चमड़ी रोग को देखते हुए कुल्लू जिला में पशुपालन विभाग को रखा गया हाई अलर्ट

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

पशुओं में फैल रहे लम्पी चमड़ी रोग के प्रदेश में बढ़ रहे प्रभावितों की संख्या को देखते हुए कुल्लू जिला में भी पशुपालन विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

जिलाधीश कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अन्य जिलों में लम्पी चमड़ी रोग के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला कुल्लू में भी पशुपालन अधिकारियों के साथ लम्पी रोग के संदर्भ में समीक्षा बैठक कि गई।

पशुपालन विभाग को इस समस्या से निपटने के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया है। पशुपालन विभाग जिला कुल्लू द्वारा इस लम्पी रोग से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई टीमों का गठन पूरे जिला में कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह एक विषाणु जनित रोग है जो तेजी के साथ  प्रभावित पशु से स्वस्थ पशु में फैल जाता है। प्रदेश में अभी तक 26901  पशु इस रोग से प्रभावित हो चुके है।

 उन्होंने कहा कि इस बीमारी के प्रमुख  लक्षण पशुओं में तेज़ बुखार जोकि  104  डिग्री से 106 फारेनहाइट  तक हो सकता है।  त्वचा में सूजन व् मोटी-मोटी गांठें पड़ना, आहार खाने में परेशानी है।

पशु पलकों  से आग्रह किया है कि प्रभावित पशुओं में इस इस रोग के लक्षण नजर आते ही तुरंत इसकी सूचना नजदीक के पशु संस्थान में दें ताकि समय पर पशुओं की बीमारी का इलाज एवं निदान किया जा सके।

विभाग ने लम्पी रोग की वैक्सीन उपलब्ध करवा दी है और जिले की सीमाओं से सटे क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।  पशुपालकों को हिदायतें दी जाती हैं कि अपने पशुओं को खुला न छोड़ें।  संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुधन से अलग रखें।  रोग के लक्षण पाए जाने पर पशुओं के उपचार व रोकथाम हेतु नजदीकी पशु संस्थान को सूचित करें।

इस रोग के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी हेतु जिला पशुपालन विभाग कुल्लू के फोन नंबर 01902-222553 या 01902- 260519 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *