कुल्लू दशहरा पर्व में सफाई रखने के लिए 200 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात-गोपालकृष्ण महंत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
कुल्लू।

देव महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय दशहरा पर के लिए नगर परिषद के 200 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी पहुंच चुके हैं और रविवार को महात्मा गांधी की जयंती पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है।

रथ मैदान में नगर परिषद कुल्लू के प्रधान गोपाल कृष्ण महंत सहित तमाम पार्षदों ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दशहरा पर्व के लिए सफाई अभियान का शुभारंभ किया।

इस दौरान गोपालकृष्ण महंत ने कहा कि देव महाकुंभ दशहरा पर्व के लिए ढालपुर सहित नगर परिषद के सभी 11 वार्ड चकाचक होंगें।

उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद सजग है और 200 सफाई कर्मचारी बाहर से बुलाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी एक सप्ताह पहले आ चुके हैं और ढालपुर मैदान के अलावा नगर परिषद के सभी 11 वार्डों की सफाई करेंगें।

उन्होंने कहा कि देवता के स्थानों को भी तैयार किया गया है और रघुनाथ जी की रथयात्रा के रास्तों को भी सुंदर साफ सुथरा बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दशहरा कमेटी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे और दशहरा पर्व को कामयाब बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व के दौरान भी दुकानदारों को गिला कचरे के लिए बैग दिए जाएंगे और सूखे कचरे के लिए 300 किलटे लगेंगे।

उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी वेहतर काम करेंगें उन्हें इनाम भी दिया जाएगा और जो व्यपारी गंदगी फैलाएंगे और नप का साथ नहीं देंगें उनको भारी भरकम चालान भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *