कुल्लू पुलिस ने मणिकरण के कसोल में हुई युवक की हत्या को 24 घण्टों के अन्दर सुलझाया, जोगिन्दर नगर निवासी दोनों हत्यारों को किया गिरफ्तार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू 

कुल्लू पुलिस ने कसौल में हुई बेंगलुरु युवा की हत्या में दो आरोपियो को 24 घंटों  के अन्दर गिरफ्तार किया है जो कुल्लू पुलिस ने एक करिश्मा  कर दिखाया है।

उल्लेखनीय कि दिनांक 26/10/2022 को सुबह पुलिस चौकी मणीकरण में को स्थानीय जनता से सुचना मिली थी कि कसोल के समीप नागोड़ जगंल ग्राहण नाला के किनारे किसी अज्ञात व्यक्ति की खुन से लथपथ लाश पड़ी।

सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सुचना कुल्लू जिला के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गुरदेव चंद शर्मा जी को दी। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशिष शर्मा  खुद घटनास्थल पर निरीक्षण करने गये। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने अपराधियों को पहचाने और पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।

जिसका नेतृत्व DySP  राजेश कुमार ने किया तथा तकनीकी सहायता के लिए साईबर सैल कुल्लू से मुख्य आरक्षी प्रवीण और आरक्षी प्रेम को जिम्मा सौंपा गया ।

स्थानीय लोगों को मृतक के फोटो दिखाने पर बात सामने आई कि यह व्यक्ति कसोल में ही एक होम स्टे में रुका था।

मृतक के फोटो दिखाने पर होम स्टे के मालिक ने बताया कि यह व्यक्ति उसके ही होम स्टे में रुका था और होम स्टे की एन्टरी के लिए दिये गये उसके आधार कार्ड के आधार उस मृतक की शिनाख्त सोनू कुमार पुत्र श्री रवि कुमार निवासी बेंगलुरु कर्नाटका के रुप में हुई।

बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशिष शर्मा सारा दिन विशेष पुलिस टीम व RFSL टीम के साथ घटना स्थल के आसपास वारिकी से निरिक्षण करते रहे और उचित दिशा-निर्देश देते रहे।

निरीक्षण करने पर घटनास्थल पर मृतक की लाश के पास दो मोबाईल फोन जो खुन से लथपथ थे, एक घड़ी और कुछ दुरी पर खुन से सना हुई चाकू की बरामद हुआ।

दोनों मोबाईल फोनों का वारिकी से तकनीकी अन्वेषण करने पर एक मोबाईल फोन मृतक सोनु कुमार का है और दुसरा किसी अज्ञात व्यक्ति का था। दुसरे मोबाईल का अन्वेषण करने पर कौशल नाम के ब्यक्ति का बारे में पता चला जो कसोल में होम स्टे में काम करता है। पता चला कि कौशल और उसका दोस्त  दिनांक 25/10/2022 को लगभग 5-6 बजे शाम से ही गायब हैं।

जिससे पुलिस का  कोशल पर शक यकीन में बदल गया और पुलिस ने हर तरफ इन दोनों आरोपियों की तलाश करना शुरु कर दिया। पुरे जिला में नाकाबंदी शुरु कर दी।

कसौल में पुछताछ पर एक टैक्सी ड्राईवर सामने आया जिसने दोनों आरोपियों के फोटो पहचान कर पुलिस को बताया कि उसने ही इन दोनों को पिछली रात मण्डी के पधर में अपनी टैक्सी में पंहुचाया था।

आरोपियों की तलाश के लिए कुल्लू से एक पुलिस टीम पधर-जोगिन्दरनगर के रवाना हुई जिसका नेतृत्व DySP राजेश कुमार ने किया और  जोगिन्दर नगर पुलिस की भी मदद ली गई।

पुछताछ के दौरान पता चला कि दोनों जोगिन्दर नगर से टैक्सी करके बरोट की तरफ गये हैं। जोगिन्दर पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को बरोट से बरामद करके पुछताछ के लिए लाया गया।

दोनों आरोपियों में से एक की पहचान यशपाल पुत्र श्री भागमल निवासी गांव वंचजन डाकघर दुल तहसील जोगिन्दर नगर जिला मण्डी उम्र 19 साल तथा दुसरे की पहचान कौशल शर्मा पुत्र श्री बसंत कुमार शर्मा गांव नेट डाकघर मझारनू तहसली जोगिन्दर नगर जिला मण्डी उम्र 19 साल  से हुई है।

दोनों आरोपियों से गहनता से पुछताछ में पाया गया कि मृतक सोनु कुमार दिवाली से पूर्व घुमने के लिए कसोल मणीकरण आया था जहां पर इसकी कौशल शर्मा और यशपाल से जान पहचान हो गई थी।

ये तीनों दिनांक 26/10/2022 को शाम खाने पीने के लिए नौगाड जंगल ग्रांहण नाला में बैठे थे और इसी दौरान इनकी आपस में किसी बात को लेकर बहस-बाजी हो गई तथा कौशल कुमार और यशपाल ने सोनु कुमार के साथ मारपीट करके मौत के घाट उतार दिया। दोनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर दिया गया है। आरोपियों से पुछताछ जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *