सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
सैंज, कुल्लू
एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा 27 अक्टूबर को सैंज के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार निबंध के माध्यम से प्रस्तुत किए।
इस दौरान पावर स्टेशन के परियोजना सतर्कता अधिकारी राजेश अग्रवाल व विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि पार्बती-III पावर स्टेशन में आयोजित किए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत इस निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों में भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति जागरूकता का विकास करना था।