हिमाचल की जनता रिवाज बदलकर फिर भाजपा को जिताएगी-जीतराम कटवाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ डेस्क

विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर

झंडूता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जीतराम कटवाल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार की बदौलत झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।

यहां तक कि कांग्रेस सरकार के समय ठंडे बस्ते में डाल दिए गए प्रोजेक्ट भी सिरे चढ़ाए गए हैं। विकास के इस सिलसिले को जारी रखने के लिए हिमाचल की जनता इस बार रिवाज बदलकर फिर से भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

उन्हें पूरा विश्वास है कि झंडूता की जनता भी विकास रूपी इस महायज्ञ में वोट के रूप में अपनी आहुति अवश्य डालेगी। चुनाव प्रचार अभियान के तहत जीतराम कटवाल ने कोटधार क्षेत्र के बड़गांव गलू, बुखर-दमेहड़ा, कोसरियां, ठठल-जंगल और चैंता समेत कई अन्य स्थानों का दौरा किया।

क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में करवाए गए विकास कार्य गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इस अवधि में पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की तस्वीर और तकदीर भी बदली है। इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों में लोगों को हर तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।

जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह उमड़ रही लोगों की भीड़ इस बात की गवाह है कि वे अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से संतुष्ट हैं, लेकिन इस क्षेत्र में अभी और भी कई काम किए जाने हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जीतराम कटवाल ने कहा कि चाहे केंद्र की बात हो या हिमाचल की इस पार्टी में परिवारवाद पूरी तरह से हावी है। इससे दुखी होकर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

कांग्रेस सरकार के समय गोविंद सागर पर बागछाल पुल को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था लेकिन भाजपा सरकार ने इसके लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया है  इसका काम लगभग पूरा हो चुका है।

जल्द ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोग भाजपा में शामिल हुए। जीतराम कटवाल ने भगवा पटके पहनाकर उनका स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें भी पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *