सुरभि न्यूज़ डेस्क
विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर
नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार पांच साल में विफल साबित हुई है।
जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने खुलवीं, भाखड़ा, नैला, इल्लेवाल, तरसूह, पुलसैड़ और समतैहण में आयोजित चुनावी सभाओं में भाजपा को आड़े हाथ लिया।
भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात किया है लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को बहाल किया जाएगा।
18 से लेकर 60 साल आयु वर्ग तक की युवतियों व महिलाओं के लिए सम्मान राशि पंद्रह सौ रूपए प्रतिमाह की दर से उनके बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर की जाएगी।
इसी के साथ राज्य के पांच लाख नौजवानों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।
रामलाल ठाकुर ने महंगाई को लेकर सरकार की घेरेबंदी करते हुए कहा कि सौ दिन में महंगाई खत्म करने के लिए बड़े बड़े दावे व वायदे किए गए थे लेकिन महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है जो आम आदमी की पहुंच से बाहर है।
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को उनकी उपज की कीमत नहीं मिल पा रही। किसानों को अपने हक के लिए आंदोलन करना पड़ा और कई कई दिनों तक किसान आंदोलन करते रहे।
बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर गांव गांव में बैंक खोलने की बातें कही गई थी लेकिन गांव-गांव बैंक खाते नहीं खुल पाए। उन्होंने कहा कि भाजपा दावा करती है कि गरीबों के लिए मकान बनाए लेकिन सच्चाई यह है कि यह कार्यक्रम तो पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के समय शुरू हुआ था।
उस समय गांधी कुटीर योजना शुरू की गई थी और गरीब वर्ग के लोगों को लाभ मिला। उसके बाद आतंकवादियों ने इंदिरा जी को छीन लिया तो उसके बाद राजीव गांधी आए और इंदिरा आवास योजना की शुरूआत की थी।
यह योजना एससी व एसटी वर्ग के लोगों के लिए लागू हुई थी और गरीब लोगों को मकान तैयार करने के लिए सहायता राशि दी जाने लगी। लेकिन इस सरकार ने स्कीम को बंद कर दिया।