सुरभि न्यूज़
केलंग
लाहौल स्पिति विधान सभा क्षेत्र के लिये नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डा0 सरोज कुमार ने आज उपायुक्त कार्यालय लाहौल स्पिति स्थित केलंग के परिसर में स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के कार्यालय में द्वित्तीय रेन्डोमाईजेशन प्रक्रिया का शुभारम्भ किया।
जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के प्रभारी प्रतुल ने उन्हें द्वित्तीय रेन्डोमाईजेषन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रिया नागटा ने इस अवसर पर चुनाव की घोषणा की तिथि से लेकर अब तक किये गए कार्यो से सामान्य पर्यवेक्षक डा0 सरोज कुमार को अवगत करवाया।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित तहसीलदार चुनाव महेन्द्र ठाकुर व चुनाव कानूनगो चन्द्रकांत भी उपस्थित रहे।