सुरभि न्यूज़
केलंग
उपायुक्त कार्यालय लाहौल स्पिति स्थित केलंग के सभागार में आज व्यय पर्यवेक्षक अमित गुराव ने जिला में विधान सभा चुनाव-2022 के संदर्भ में 21- लाहौल स्पिति (अ0ज0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (लाहौल क्षेत्र) में विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होनें मतदान से पूर्व किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की।
उन्होनें इस अवसर पर सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
अमित गुराव ने बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि संदेहास्पद लेन देन की जानकारी प्रतिदिन दें। उन्होनें सभी नोडल अधिकारियों को सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने के निर्देश भी दिये।
उन्होनें सघनता पूर्वक वाहनों की तलाशी लेने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निशांत तोमर, सहायक व्यय पर्यवेक्षक नवांग छेरिंग सहित चुनाव के लिये तैनात सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।