सुरभि न्यूज़ डेस्क
जोगिन्दर नगर, 06 नवम्बर: जोगिन्दर नगर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए झंडे, बैनर इत्यादि को हटा लिया गया है। साथ ही विधानसभा चुनाव के चलते लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को कड़े निर्देश भी जारी किए हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए झंडे, बैनर इत्यादि को हटा लिया गया है। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार सामग्री को प्रदर्शित करना आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना है जिसके तहत आज यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।
उन्होने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बैठक कर इसकी कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि चुनाव के चलते आदर्श चुनाव आचार संहिता अनुपालना में किसी प्रकार की उल्लंघना होने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
साथ ही आम जनमानस से भी अपील की है कि यदि कहीं पर भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला सामने आता है तो सीविजिल ऐप के माध्यम से इसकी जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दी जा सकती है। उन्होने बताया कि जानकारी देना वाला चाहे तो अपनी पहचान गुप्त रख सकता है। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग का पूरा प्रयास है कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष तौर पर सम्पन्न करवाया जा सके।