कर्मचारियों को लेकर दुष्प्रचार कर झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही-लोकेन्द्र कुमार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ डेस्क
जितेंद्र गुप्ता, आनी।

आनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के युवा प्रत्याशी लोकेन्द्र कुमार ने उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।

लोकेन्द्र कुमार ने यहां जारी प्रेस बयान में कहा कि बीते दिनों किसी ने एक न्यूज कटिंग वायरल की जिसमें उनके ऊपर निथर में कर्मचारियों के खिलाफ टिपण्णी करने और उन्हें चेतावनी देने की बात कही है। जो कि सरासर बेबुनियाद और झूठ है।

क्योंकि न तो वह समाचार किसी दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है, न ही उस न्यूज कटिंग में किसी स्रोत या अखबार की पहचान का जिक्र है, जिसका पता लगाया जा रहा है और कानूनी कार्यवाही के पहलुओं को देखा जा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी पोस्ट डालकर कर्मचारियों के उनको मिल लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि वे बीते करीब 10 वर्षों से ज्यादा समय से जनप्रतिनिधि हैं, पहले वे कुंगश वार्ड से जिला परिषद सदस्य रहे हैं, जबकि वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी आनी खण्ड के बटाला वार्ड से पंचायत समिति सदस्य हैं, जो रिकॉर्ड 2100 मतों से जीती हैं।

लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी कर्मचारी जानते हैं कि उनके काम करने का तरीका डराने धमकाने वाला या खौफ पैदा करने वाला नहीं बल्कि तालमेल बिठाने वाला है, साथ मिलकर चलने वाला है।

उन्होंने प्रतिद्वंद्वियों से अपील की है कि मुकाबला करें, लेकिन सच्चाई के साथ न कि दुष्प्रचार के साथ।
हार जीत जनता के हाथ मे है इसलिए मुद्दों की लड़ाई लड़ें,जनता के लिए लड़ाई लड़ें न कि झूठ के दम पर।

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनो से सोशल मीडिया पर एक न्यूज कटिंग वायरल हो रही है जिसमें कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी लोकेन्द्र कुमार चेतावनी देते हुए दिखे कि कर्मचारियों में खौफ है कि लोकेन्द्र कुमार जीत रहा है।

जिसका लोकेन्द्र कुमार ने खंडन किया है और बेबुनियाद अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *