सुरभि न्यूज़
शिमला
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से अब तक हिमाचल पुलिस ने 104 शराब तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज किए है।
विभिन्न मामलों में साढ़े सात करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है। यह वर्ष 2019 लोक सभा चुनाव में जब्त की गई संपत्ति से 382 फीसदी अधिक है।
निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत पुलिस विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी के दौरान 14 लाख 88 हजार रुपये की नकदी पकड़ी है।
लगभग 15 लाख 27 हजार रुपये मूल्य की 4000 लीटर अंग्रेजी शराब, देशी शराब और बीयर जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 52 लाख 75 हजार रुपये मूल्य की 8406 लीटर शराब जब्त की गई।
प्रदेश आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में पुलिस और अन्य विभागों की संयुक्त कार्रवाई में अब तक कुल 48 करोड़ 44 लाख की राशि जब्त की और जुर्माना वसूला है।









