जिला शिमला निर्वाचन क्षेत्र  में कुल 585175 मतदाता: डीसी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

शिमला

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल 585175 मतदाता है।

उन्होंने बताया कि 585175 मतदाताओं में से 60- चौपाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 81222, 61- ठियोग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85719,  62- कसुम्पटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 66822, 63- शिमला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 48503, 64- शिमला ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 77773, 65- जुब्बल कोटखाई विधानसभा चुनाव में 73190, 66- रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 76994 एवं 67 रोहड़ू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 74952 मतदाता है।
उन्होंने जिला के मतदाताओं से इस विधानसभा चुनाव – 2022 में अपने मत के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। लोकतंत्र के सफल आयोजन के लिए हम सभी को आगे आकर मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए।
आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में बीते कल 07 नवंबर 2022 तक 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं शारीरिक रूप से अक्षम अनुपस्थित मतदाताओं के 4660 पोस्टल बैलेट मत प्राप्त किए गए है।
जिसमे विस क्षेत्र चौपाल से 304, विस क्षेत्र ठियोग से 915, विस क्षेत्र कुसुंपती से 398, विस क्षेत्र शिमला शहरी से 254, विस क्षेत्र शिमला ग्रामीण से 544, विस क्षेत्र जुब्बल कोटखाई से 847, विस क्षेत्र रामपुर से 650 एवं विस क्षेत्र रोहड़ू से 748 पोस्टल बैलेट प्राप्त किए गए है।

उन्होंने कहा कि जिला के सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता एवं शारीरिक रूप से अक्षम कुल 18113 मतदाता है, जिनके लिए अब तक कुल 4984 पोस्टल बैलेट जारी किए गए है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जिला में आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं को 11 बैलट पेपर जारी किए गए है जिसमे से अब तक 10 बैलट मत प्राप्त किए जा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *