Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 21 नवम्बर।
अधीक्षक गृह रक्षा 7 वी वाहिनी कुल्लू हिमाचल प्रदेश से प्राप्त सूचना के अनुसार सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गृह रक्षा सातवें वाहिनी कुल्लू के अधीनस्थ दमकल केंद्र कुल्लू मनाली तथा उप दमकल केंद्र के लोगों के निरर्थक भंडार की नीलामी दिनांक का 30/11/ 2022 को प्रातः 11:00 बजे वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र साढाबाई में की जाएगी।
जिसमें दमकल केंद्र व चौकियों के डिलीवरी हौज़, अग्निशमन यंत्र, CO2 यंत्र, बैटरी, पोर्टेबल पंप तथा अग्निशमन वाहनों के कलपुर्जे आदि सम्मिलित हैं।
दमकल केंद्र कुल्लू मनाली के निरर्थक भंडार की नीलामी की जाने वाली वस्तुओं का क्रय मूल्य 228 794 रुपये तथा उप दमकल केंद्र के निर्यातक भंडार की नीलामी की जाने वाली वस्तुओं का क्रय मूल्य 205261 रुपये है।
बोली दाता को ₹5000 अग्रिम राशि के रूप में बोली शुरू होने से पहले कार्यालय में जमा करवाने होंगे। उक्त राशि बोली समाप्त होने पर प्रत्येक बोली दाता को वापस लौटा दिया जाएगी।
बोली दाता को धनराशि तुरंत अदा करनी होगी और नीलाम किया गया समान उसी दिन शाम 5:00 बजे से पहले उठाना होगा।
आदेशक गृह रक्षा को अधिकार है कि वह बोली दाता की बोली को बिना कारण बताए रद्द कर सकते हैं। नीलामी संबंधी शर्तें बोली शुरू होने से पहले सुना दी जाएगी।