सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद सभी सियासी दलों के नेता आराम से 8 दिसंबर अपने अपने भाग्य खुलने का बेसब्री इन्तजार कर रहे हैं. लेकिन हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर अब दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार करने गए हैं। दिल्ली में सोमवार को सीएम ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की तथा सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सूबे का सीएम कौन होगा, यह आने वाला समय ही बताएगा। उन्होंने कहा कि यह औपचारिक मुलाकात थी। इसके बाद हमने बजट सेशन से पहले प्री-बजट को लेकर भी बैठक की, उसमें भी कई मुद्दे रहे हैं। साथ ही सीएम ने कहा कि हिमाचल में कैबिनेट की बैठक होगी, ये बैठक हम कभी भी कर सकते हैं। आचार संहिता के मुताबिक हम कोई नई घोषणा नहीं कर सकते, हम रूटीन के फैसलो पर विचार करेंगे। हालांकि कैबिनेट मीटिंग करनी है या नहीं उस पर भी विचार करेंगे। एमसीडी के चुनाव प्रचार-प्रसार के बाद मुख्यमंत्री गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे। दिल्ली नगर निगम चुनाव पर जयराम ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव को लेकर मैंने भी प्रचार किया है। हिमाचल चुनाव को लेकर कहा कि हिमाचल में रिवाज बदलने वाला है और बीजेपी सरकार बना रही है। हिमाचल में अगर भाजपा जीतती है तो क्या आप मुख्यमंत्री होंगे, इस सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जीतेगी आलाकमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। लेकिन, सरकार बीजेपी की बनेगी और मैं मुख्यमंत्री हूंगा या नहीं, यह समय आने पर पता चलेगा. बता दें कि हिमाचल में 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.