सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
गोंधला, केलंग
आज सुबह जिला लाहुल-स्पीति में कुल्लू से केलंग जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस गोंदला व दालंग के बीच कैंची मोड़ में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
लेकिन गनीमत यह रही कि बस अनियंत्रित हो कर मिट्टी के ढेर पर अटक गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार बस मंगलवार सुबह 8.30 बजे कुल्लू से केलंग के लिए रवाना हुई थी। लेकिन गोंदला के पास कैंची मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित हो कर सड़क से बाहर निकल गई।
लेकिन चालक ने मुस्तैदी बरतते हुए तुरंत हैंड ब्रेक लगा कर बस को रोक लिया। बस मेें लगभग 32 यात्री सवार थे। अगर बस चालक मुस्तैदी से हैंड ब्रेक न लगा पाता तो बस नीचे सड़क में गिर जाती और जानी नुकसान हो सकता था।
अड्डा प्रभारी जयकुमार ने बताया कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों सहित चालक व परिचालक सुरक्षित हैं।
माना जा रहा है कि बस में कोई तकनीकी खामी आने से बस अनियंत्रित हो गई। जबकि केलंग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बस की तकनीकी जांच के लिए टीम का गठन करके जांच के लिए भेज दिया गया। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सका है कि बस में क्या
खराबी आई थी।