सुरभि न्यूज़ डेस्क
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के बरोट में लोगों को किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
एटीएम न होने के कारण स्थानीय लोगों, ब्यापारियों, पर्यटकों तथा बीमारी व अन्य जरूरी कार्यों के समय भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
बरोट में एटीएम खोलने की मांग कई सालों से चली आ रही है।
लोगों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए लगभग 15 किलोमीटर की दौड़ टिक्कन या फिर छोटा भंगाल के मुल्थान स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम से पैसे निकालने के लिए लगानी पड़ती है।
दूरदराज में स्थित एटीएम होने के कारण घंटों तक कतार में खड़ा होकर इन्तजार करना
पडता है या फिर कई बार एटीएम में पैसे न होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना
पड़ता है।
बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर, मोहन लाल, रामलाल, यशपाल, अनिल कुमार, अंजूवाला तथा विनोद कुमार का कहना है कि चौहार घाटी के बरोट, लपस तथा वरधान पंचायतों के लोगों को अब तक किसी भी बैंक के एटीएम की सुविधा नहीं है।
बरोट में पैसे के लेन देन के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक व उप डाकघर है परन्तु किसी भी एटीएम की सुविधा न होने के कारण शाम 4 बजे के बाद सुबह 9 बजे तक मुल्थान या फिर टिक्कन में पैसे निकालने के लिए जाना पड़ता है।