उपायुक्त ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सहयोग प्रकल्प कार्यक्रम का किया शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी हर प्रकार की निशुल्क सेवा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
कुल्लू
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सहयोग कार्यक्रम प्रकल्प के तहत मरीजों को हर प्रकार की निशुल्क सेवा प्रदान होगी। रोगी कल्याण समिति द्वारा अस्पताल में इन सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए बाकायदा एक काउंटर खोला गया है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज रिवन काटकर इस सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा के रखरखाव व संचालन का जिम्मा अनपूरणा संस्था को दिया गया है।अनपूरणा संस्था इससे पहले अस्पताल में ही तामिरदारों को निशुल्क भोजन की सेवा भी कई वर्षों से उपलब्ध करवा रही है। इस सेवा के तहत मरीजों को अस्पताल में ही विस्तर उपलब्ध होंगें। इसके अलावा कंबल, रजाई, व्हील चेयर, स्टेचर, वैसाखी, रूम हीटर, भाप देने की मशीन, वाकर, यूरिन पॉट गर्म पानी की बोतल सहित अन्य कई समान निशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा। वहीं अब मरीजों को फोटो स्टेट के लिए अस्पताल से बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि इसी काउंटर पर निशुल्क फोटोस्टेट होंगें। इस अवसर पर डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि ब्लड बैंक सोसाइटी व अनपूरणा संस्था के सहयोग से आरकेएस ने यहां पर इस तरह की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यहां पर इसी काउंटर पर खिचड़ी व दलिया भी मरीजों को उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जो भी दानी सजन रोगी कल्याण समिति को दान देना चाहते हैं वे भी इसी काउंटर पर दे सकते हैं। इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ।सुशील चन्द्र शर्मा व अनपूरणा संस्था के अध्यक्ष विनीत सूद भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *