सुरभि न्यूज़ एंड फीचर एजेंसी एवं सुरभि न्यूज़ वेब पोर्टल कुल्लू हिमाचल प्रदेश
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
सुरभि न्यूज़ वेब पोर्टल की ओर से सभी दर्शकों एवं पाठकों को परिवार सहित नववर्ष -2023 की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से सुरभि परिवार प्रार्थना करता है कि नव वर्ष-2023 आप सभी को परिवार सहित सुख, शांति, समृद्धि एवं ढेर सारी खुशियां प्रदान करे।सुरभि न्यूज़ एंड फीचर एजेंसी हमने 2005 से शुरू की थी जो लगातार अपना सफर आप सभी के सहयोग एवं स्नेह से जारी रखे हुए है। सुरभि न्यूज़ वेब पोर्टल फरवारी-2021 को शुरुआत की थी जिसे फरवरी-2023 में दो साल पूरे हो जाएंगे। हमे बताते हुए खुशी हो रही है कि इन दो वर्षों में वेब पोर्टल के पेज वियुवर्स की संख्या लगभग 6 लाख के पास हो गयी है। सुरभि न्यूज़ एजेंसी एवं वेब पोर्टल परिवार आपके सहयोग का कृतज्ञ है और हमेशा रहेगा। जिस भांति आप सभी हमारा सहयोग देते आ रहे है, हमें पूर्ण आशा है कि भविष्य में भी आपका सहयोग एवं स्नेह हमेशा बना रहेगा।
धन्यवाद
आपका कृतज्ञ
संपादक
सुरभि न्यूज़