सुरभि न्यूज़
केलंग
जिला लाहौल स्पिति के ग्राम पंचायत केलंग में आज महिला मंडल भवन में ‘‘बच्चों के अधिकार’’ विषय पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सहायक आयुक्त लाहौल स्पिति डा0 रोहित शर्मा ने की।
डा0 रोहित शर्मा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वाल संरक्षण ईकाई लाहौल स्पिति द्वारा इस दिशा में वेहतरीन कार्य किया जा रहा है। समाज के सभी वर्गों को भी मिलजुल कर इस ओर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि बाल मजदूरी, बाल विवाह व किशोर अवस्था में नशे जैसी कुरीतियों से बच्चों को दूर रखा जा सके और एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके।
कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए संरक्षण अधिकारी संस्थागत जोगिन्दर कुमार ने बाल अधिकारों की पृृठभूमि व बाल संरक्षण कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक पुलिस मलकियत सिंह ने स्पेशल जुवेनाईल पुलिस यूनिट की भूमिका के बारे लोगों का अवगत करवाया।
उन्होंने कार्यशला के दौरान पाॅकसो एक्ट एवं जुवेनाईल कोर्ट के बारे में भी जानकारी प्रदान की। जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुन्दन शर्मा ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करें। इस दौरान राष्ट्रीय वाल स्वास्थय कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
डा0 परिहार ने कार्यशाला के दौरान अभिभावकों से अपने बच्चों के बदलते व्यवहार पर विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया जिससे कि बच्चों को गलत संगत से बचाया जा सके। उन्होनें सभी अभिभावकों से बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने का भी आग्रह किया।
कार्यशाला के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा0 हीरा नंद ने प्रदेश सरकार द्वारा बाल संरक्षण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।