सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
जोगिन्द्र नगर के अंतर्गत आने वाले एहजू में माता श्री मर्दिनी तुलसी नगर एहजू में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर के संचालक मस्त राम वालिया ने बताया कि यहाँ पर गत कई वर्षों से बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मंदिर में स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि जिसके चलते प्रतिवर्ष की भान्ति इस वर्ष भी आचार्य संजीव कृष्ण द्वारा छह दिन तक भागवत कथा सुनाई जाएगी। यह कार्यक्रम 21 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें 27 जनवरी को श्रीमद् भागवत कथा का समापन व विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने क्षेत्रवासियों को श्रीमद् भागवत कथा में भारी संख्या में शामिल होने तथा विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए सादर आमंत्रित किया जाता है।