सुरभि न्यूज़
हमीरपुर
जिला हमीरपुर के पंजाब नेशनल बैंक लबलू में शनिवार देर रात दो चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुस गए। इन दो शातिरों ने अंदर रखी हुई लगभग 150 फाइलें भी जला दी। चोरों ने बैंक के तिजोरी को भी तोड़ने का प्रयास किया है। चोरों की बैंक के अंदर घुसने की सारी घटना लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चोर रात लगभग 3:00 बजे दीवार तोड़कर बैंक के अंदर घुसे और अंदर घुसने के बाद पैसों की तलाश शुरू की लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। शातिरों ने बैंक के लॉकर को तोड़ने का प्रयास भी किया परंतु लॉकर तोड़ने में असफल रहे। चोरों के बैंक में घुसते ही अलार्म सिस्टम से अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज चला गया। मैसेज मिलते ही बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैंक आकर देखा तो बैंक के अंदर से धुआं निकल रहा था। अधिकारियों ने दमकल विभाग तथा पुलिस को सूचित किया। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया जबकि पुलिस ने मौके पर पंहुच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की सारी घटना पंजाब नेशनल बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गयी है। चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।