सुरभि न्यूज़ डेस्क
खुशी राम ठाकुर, बरोट
शिक्षा खंड द्रंग प्रथम के अंतर्गत आने वाली राजकीय उच्च पाठशाला बरधाण में कला अध्यापक तथा शारीरिक शिक्षक का पद लगभग चार वर्ष से खाली चल रहा है।
जिस कारण बच्चों की कला के बिषय की पढाई राम भरोसे चल रही है तथा चार साल से शारीरिक अध्यापक का पद खाली चलने से पाठशाला ने शारीरिक गतिविधियां भी राम भरोसे ही चल रही है।
खाली चल रहे पदों के चलते बच्चों के अविभावकों में संबंधित विभाग के प्रति गहरा रोष ब्याप्त है।
पाठशाला प्रबंधन कमेटी के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पाठशाला बरधाण में अध्यापकों के पदों को भरने के लिए कई बार विभाग तथा सरकार को अवगत किया गया मगर चार वर्ष बीत जाने के बाद भी अध्यापकों के खाली चल रहे पदों को नहीं भरा गया।
सुरेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि पाठशाला बरधाण ही नहीं समूची चौहार घाटी में शिक्षा व्यवस्था का बहुत ही बुरा हाल है।
सुरेंद्र कुमार तथा बरधाण पंचायत के प्रधान अनिल कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि घाटी में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए सभी पाठशालाओं में खाली चल रहे अध्यापकों के पदों को अति शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए।