सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
अटल सदन कुल्लू में भाशा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय नाट्योत्सव के पांचवें दिन समकालीन नाटक में उड़ान थिएटर ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों ने सहादत हसन मन्टो की प्रसिद्व कहानी पर आधारित नाटक ‘खोल दो’ का सफल मंचन
किया।
नाटक का निर्देशन युवा रंगकर्मी अभिशेक डोगरा ने किया। कहानी में सिराजुदीन जो बंटवारे के कारण भड़क रहे दंगों के बीच अमृतसर छोड़कर मुगलपुरा जा पहुंचता है। उसके साथ उसकी बीवी और बेटी सकीना भी थी।
परन्तु जब वह अपने आप को कुछ लोगों के बीच शरणार्थी केम्प में पाता है तो उसे ख्याल आया कि उसकी पत्नी दंगों में मारी गई और उसकी बेटी सकीना वह आगे निकल गए थे। वह भागते भागते बेहोश हो गया और जब उसे होश आया तो बेटी को अपने साथ नहीं पाता।
अब वह मार काट के बीच अपनी बेटी सकीना को ढूढने लगता है। वह उसे कुछ नौजवान मिलते है तो उन्हें अनी बेटी का हुलिया बताता हैऔर ढूढने की गुज़ारिश करता है। वे उसे आश्वाशन देते हैं। वे उसे ढूढ भी देते हैं परन्तु सिराजुदीन को बताते नहीं। एक दिन कुछ लोग एक लड़की का लाश स्टेचर पर लाते हैं और अस्पताल के एक कमरे में उसे छोड़ जाते हैं।
सिराजुदीन छुपते छुपाते वहाँ पहुँच जाता है और उस लाश को देखने लगता है तो वह सकीना होती है। वह उससे लिपट कर रोता है। उसी समय डाॅ कमरे में प्रवेश करता है तो कहता है कि खिड़की खोल दो।
सकीना की लाश में हरकत होती है और वह अपनी सलवार का नाड़ा खोल कर सलवार नीचे सरका देती है। उसे उन जवानों ने इतना आतंकित किया कि खोल दो बोलते ही वह अपनी सलवार खोल देती है।
नाटक में शिवांगी रघु, अभिशेक सोनी, नबीन सोनी, आकाश, वर्षा, निखिल चैधरी, अश्विका ठाकुर, श्रृश्टि कालिया, मिलाप शर्मा, निशांत रघु व इशान गौतम ने अभिनय किया।
समकालीन नाटक ने जहां दर्शकों की आंखें नम की वहीं मण्डी के लोकनाट्य बांठड़ा ने दर्शकों को लोट पोट कर दिया। जहां हरिरंग में कृश्ण और सखियों ने दर्शकों का मन मोहा वहीं कुलदीप गुलेरिया और ललिता बांगिया के अभिनय ने दर्शकों का ठहाके मारने के लिए मजबूर कर दिया। दर्शकों ने भी अच्छी खासी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।