सुरभि न्यूज़
धर्मशाला, 02 अप्रैल
हिमाचल की बेटीयां किसी भी क्षेत्र में अब पीछे नहीं है। ऐसा ही करिश्मा दिखाकर अंजलि शर्मा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। साहसिक उपलब्धि से धर्मशाला की बेटी अंजलि शर्मा ने हिमाचल का नाम विश्व पटल पर चमकाया है। अंजलि शर्मा ने गद्दी परिधान (लुआंचड़ी) पहनकर दक्षिण अफ्रीका की माऊंट किलिमंजारो चोटी पर तिरंगा लहरा कर किया। अंजलि शर्मा माऊंट किलिमंजारो चोटी को गद्दी वेशभूषा में फतह करने वाली भारत की पहली लड़की बन गई हैं।
धर्मशाला के गमरू की अंजलि शर्मा पहाड़ों की चोटियों पर गद्दी संस्कृति को प्रमोट करने का कार्य कर रही हैं। अंजलि ने इससे पहले 15 वर्ष की आयु में 5289 मीटर ऊंची चोटी पर पहले ही प्रयास में फतह हासिल कर ली थी। अंजलि शर्मा ने हनुमान टिब्बा और देओ 6001 मीटर ऊंचाई वाले पहाड़ पर भी फतह हासिल कर चुकी है।
जीईएमएस के संस्थापक संजय ने कहा कि हिमाचली गद्दी परिधान में अंजलि ने दक्षिण अफ्रीका की चोटी फतह कर नया कीर्तिमान स्थापित कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।