सुरभि न्यूज़
मंडी, 2 अपैल
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मण्डी पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए जिला की एसआईयू की टीम ने एक युवक को 92 ग्राम चिट्टा सहित धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की एसआईयू की टीम ने रविवार सुबह चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एसआईयू की टीम आने जाने वाले वाहनों की जाँच कर रही थी।
इसी दौरान एसआईयू की टीम ने चंडीगढ़ से मनाली की ओर आ रही एचआरटीसी की बस को जाँच के लिए रोका तो बस में सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और इधर उधर झांकने लगा।
जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास 92 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान राहुल पुत्र कश्मीर उम्र 28 साल निवासी गांव कुलवाड़ा डाकखाना चतरोखड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि चिट्टा की खेप किससे लायी गयी और किसको देनी है।