सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 25 अप्रैल
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिन्दर नगर में चार दिनों तक चली आईटीआई की 16वीं जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में जिला भर के 14 आईटीआई के कुल 346 महिला खिलाडिय़ों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अव्वल रहे खिलाडिय़ों एवं संस्थानों को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर की प्राचार्य प्रो. सुनीता सिंह ने किया था।
इस मौके पर उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि खेलों में भाग लेने से जहां अनुशासन की भावना का विकास होता है तो वहीं व्यक्ति शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ एवं मजबूत बनता है। उन्होने खिलाडिय़ों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी निरन्तर भाग लेने का आहवान किया।
उन्होने कहा कि आज के इस आधुनिक एवं तकनीकी दौर में हमारी युवा पीढ़ी मोबाइल गेम्स में अध्यधिक व्यस्त रहने लगी है। जिसके कारण जहां हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है तो वहीं हम खेल के मैदान से भी निरन्तर दूर होते जा रहे हैं
उन्होने सभी खिलाडिय़ों से आहवान करते हुए कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल केवल जरूरत अनुसार ही करें तथा स्वयं को खेल के मैदान की ओर लेकर जाएं। इससे जहां वे शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहेंगे बल्कि खेलों के माध्यम से व्यक्ति का सामाजिक निर्माण भी सुनिश्चित होता है।
साथ ही इस प्रतियोगिता में विजयी रहे खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी तो वहीं जो खिलाड़ी पुरस्कार प्राप्त नहीं कर पाए हैं उन्हे भविष्य में ओर कड़ी मेहनत की नसीहत दी। उन्होने युवाओं से नशे जैसी सामाजिक बुराई से न केवल स्वयं को दूर रखने का आहवान किया बल्कि समाज को भी जागृत करने के लिए आगे आने का आहवान किया। इसके बाद उन्होने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अव्वल रहे खिलाडिय़ों एवं संस्थानों को पुरस्कृत किया।